दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने महिलाओं को बीजेपी के 2,500 रुपये के वादे पर कहा कि यह कोई ऐसी प्रक्रिया नहीं है, जिसमें मेरे पास पैसे हों और मैं उन्हें तुरंत दे दूं. उन्होंने कहा कि जो तीन साल तक महिलाओं को पैसे नहीं दे पाए वो 6 हफ्ते में ऐसा करने को कह रहे हैं.
इस विषय पर बजट घोषित हो चुका है. उन्होंने कहा हमनें 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उसके बाद, एक-एक करके प्रक्रिया पूरी की जाएगी और जो भी महिलाएं इस योजना में पात्र होंगी उनके अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे.
बैनर लेकर सभी जगह पहुंच जाते हैं
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के लोग एक बैनर बनवाते हैं और वो कभी फ्लाई ओवर के ऊपर खड़े हो जाते हैं, कभी चौक तो कभी विधानसभा में आ जाते हैं कि बताइए 2500 रुपये महिलाओं को कब दिए जाएंगे?
सीएम ने कहा कि एक बार मैं एक विकास कार्य के उद्घाटन के लिए आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में गई तो वहां पर भी उन्होंने कुछ लोग खड़े कर दिए कि दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये कब तक आएंगे? सीएम ने जोर देते हुए कहा कि आएंगे भाई.
सीएम ने बताया सारा प्रोसेस
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इसको लेकर समिति का गठन, शर्तें तय करना, पोर्टल लॉन्च करना, रजिस्ट्रेशन, जांच किया जाएगा उसके बाद सभी महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये समझने वाली बात है कि ये कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसमें एक बार पैसे दे दिए जाएं बस और फिर काम हो जाए.
यह एक बार की बात नहीं है, है न? हमें इसे हर महीने लाभार्थियों की एक लिस्ट देना है. हम नहीं चाहते कि कोई भी ऐसी महिला जो इस योजना में पात्र है और वो छूट जाए.
हर पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए और एक बार शुरू होने के बाद इसे लगातार जारी रखा जाएगा. सीएम रेखा ने कहा कि इस योजना को शुरू करने में जो भी होम वर्क जरूरी है उसे पूरा करके ही इसकी शुरुआत होगी.