चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. शनिवार को शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क NIRF 2023 के यूनिवर्सिटी कैटेगरी में CU को 27वां स्थान हासिल हुआ है. इस साल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों के बीच बेहतरीन रैंक पर है.
Appreciating the efforts & achievements of students & faculty members, CU celebrated its rise to #27 rank among Top Universities in India under #NIRFRankings2023 by recognizing academic accomplishments to promote a culture of learning and continuous progress. pic.twitter.com/P2Vc18HGn8
— Chandigarh University (@Chandigarh_uni) June 7, 2023
शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग (NIRF-2023) के अनुसार चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उत्तर भारत में 7वें सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में उभरकर सामने आया है. पिछले साल चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने देश के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 29वां स्थान हासिल किया था.
साल 2022 के ओवर ऑल रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 48वीं रैंक हासिल हुई थी. पिछले साल की तुलना में इस साल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ऑल ओवर रैंकिंग लिस्ट में 45वीं रैंक हासिल की है. साथ ही उत्तर भारत में भी 11वां स्थान प्राप्त करने में सफल रही है.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) की रैंक लगभग सभी कैटेगरी में सुधरी है. इंजीनियरिंग में पिछले साल की 45वीं रैंक की तुलना सात पायदानों की बढ़त देखी गई है. इजीनियरिंग कैटेगरी में इस साल 38वीं रैंक हासिल हुई है. इसी तरह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के बीच भी सीयू को पिछले साल 40वीं रैंक की तुलना में 36वीं रैंक मिली है.
To celebrate CU’s iconic performance at the grand stage of #NIRF_Rankings_2023, Chandigarh University recently celebrated Academic Excellence 2023 to recognize its academic accomplishments & promote a culture of learning & continuous progress among its students & faculty members. pic.twitter.com/nbPpI7Is0s
— Chandigarh University (@Chandigarh_uni) June 6, 2023
फार्मेसी कैटेगरी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 34वीं रैंक हासिल की, जबकि पिछले साल यह 37वीं रैंक पर थी. वहीं, उत्तर भारत में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी फार्मेसी में 14वीं सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बन गई है. साथ ही आर्किटेक्चर में उत्तर भारत में 5वीं सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बनकर सामने आई है. ऑल इंडिया में पिछले वर्ष की 19वीं रैंक की तुलना में सीयू इस वर्ष 15वीं रैंक पर है.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने NIRF Ranking 2023 में यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रदर्शन छात्रों को प्रदान की जा रही उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है. सतनाम सिंह संधू ने कहा कि ये रैंकिंग एक संस्थान द्वारा अपनाए गए शिक्षण-अध्यापन और शिक्षण-मानदंडों के परिणाम को प्रदर्शित करती है.