ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा प्रोवाइड कराने वाली कंपनी बायजू की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. 22 जून को एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख परिचालन मामलों पर संस्थापक बायजू रवींद्रन के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए बायजु के तीन बोर्ड सदस्यों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही एक ऑडिटर ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है.
वर्ष 2025 तक बायजू का ऑडिट करने के लिए चुनी गई फर्म डेलॉयट हैस्किंस एंड सेल्स ने कंपनी के वित्तीय विवरण आने में देर होने का कारण बताते हुए खुद को इससे तत्काल प्रभाव से अलग कर लिया है. कंपनी ने अपने परिपत्र में कहा कि जानकारी देरी से मिलने के कारण वह ऑडिट का काम शुरू नहीं कर पाई है. कंपनी ने कहा कि वह मानकों के अनुसार समय पर काम पूरा नहीं कर पाएगी. ऐसे में वह ऑडिट का पद छोड़ रही है.
डेलॉयट के पद छोड़ने के बाद बायजू ने बीडीओ को नया ऑडिटर नियुक्त किया. बायजू ने कहा कि इससे वित्तीय समीक्षा एवं जवाबदेही के उच्चतम मानदंड के अनुपालन में मदद मिलेगी. वहीं तीन बोर्ड मेंबर्स ने इस्तीफा क्यों दिया है, इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.