भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में शेष 76 में से 58 सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों के नाम हैं. भाजपा ने अपनी इस सूची से ये भी साफ कर दिया है कि वह राजस्थान में कांग्रेस को किसी भी तरह का वॉकओवर देने के मूड में नहीं है. इसीलिए सरदारपुरा सीट से सीएम अशोक गहलोत के सामने मैदान में महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा गया है. वहीं टोंक में सचिन पायलट से मुकाबला करने की जिम्मेदारी अजीत सिंह मेहता को दी गई है. माना जा रहा है कि शेष सीटों पर भी नाम तकरीबन फाइनल हैं, जिन्हें पार्टी की ओर से जल्द घोषित कर दिया जाएगा.
भाजपा की गुरुवार को जारी तीसरी सूची में 58 नामों को जगह दी गई है, इससे पहले भाजपा क्रमश: 41 और 83 उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है. माना जा रहा है कि शेष सीटों पर भी नाम तकरीबन फाइनल हैं, जिन्हें पार्टी की ओर से जल्द घोषित कर दिया जाएगा. फिलहाल तीसरी सूची में पार्टी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य को मैदान में उतारा है.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 58 candidates for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. pic.twitter.com/VshCeduP8E
— ANI (@ANI) November 2, 2023
दल बदलुओं को टिकट की सौगात
भाजपा की सूची में दल बदलकर भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं को भी तरजीह दी गई है. इसमें बुधवार को ही कांग्रेस और आरएलपी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए तीन नेताओं के नाम शामिल हैं. जिनमें कांग्रेस से आए दर्शन सिंंह गुज्जर को करौली से, कांग्रेस से ही आए सुभाष मील को खंगडेला से और आएलपी से भाजपा में आए उदय लाल डांगी को वल्लभर नगर से टिकट दिया गया है.