दिल्ली में बीजेपी ने सभी सातों सीटों पर एक बार फिर जीत हासिल कर ली है. इससे पहले 2014 और 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सातों सीटें जीत ली थीं. राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी जीत उत्तर-पश्चिमी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया को मिली है. उन्होंने 2.90 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. उनके बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने 1.38 लाख वोटों के अंतर से कन्हैया कुमार को हराकर चुनाव जीता है.
बीजेपी ने इस बार दिल्ली में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों मौजूदा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मल्होत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं.
दिल्ली में क्या रहा बीजेपी का प्रदर्शन?
योगेंद्र चंदोलियाः उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने सबसे ज्यादा 2,90,849 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 8,66,483 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार कांग्रेस के उदित राज को 5,75,634 वोट मिले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हंसराज हंस ने ये सीट 5,53,897 वोट के अंतर से जीती थी और उन्हें कुल 8,48,663 वोट मिले थे. 2019 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के गुग्गन सिंह 2,94,766 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस के राजेश लिलोठिया 2,38,882 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
मनोज तिवारीः बीजेपी के मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,38,778 वोटों से हरा दिया है. मनोज तिवारी को कुल 8,24,451 और कन्हैया कुमार को कुल 6,85,673 वोट मिले हैं. खास बात है कि ये सीट कन्हैया कुमार की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही. मनोज तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों के अंतर से हराया था. तिवारी ने तब 7,87,799 वोट हासिल किये थे. आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे 2019 में 1,90,856 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
कमलजीत सहरावतः पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी की कमलजीत सहरावत ने 1,99,013 वोट के अंतर से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को कुल 6,43,645 वोट मिले हैं. वहीं कमलजीत सहरावत को कुल 8,42,658 वोट मिले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के परवेश वर्मा ने इस सीट पर सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 8,65,648 वोट मिले थे और उन्होंने तब कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोट से हराया था. महाबल मिश्रा को तब कुल 2,87,162 वोट प्राप्त हुए थे. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर जाखड़ 2,51,873 वोट हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार वह ठीक चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गये थे, फिर भी वह बीजेपी उम्मीदवार की जीत का मार्जिन नहीं बढ़वा सके.
रामवीर सिंह बिधूड़ीः दक्षिणी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान को 1,24,333 वोट से हराया है. रामवीर बिधूड़ी को कुल 6,92,832 वोट मिले हैं जबकि आप उम्मीदवार सहीराम को कुल 5,68,499 वोटों से संतोष करना पड़ा. रामवीर सिंह बिधूड़ी भी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का जीत के अंतर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. 2019 के लाकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को 3,67,043 वोट से हराया था. रमेश बिधूड़ी को कुल 6,87,041 और राघव चड्ढा को 3,19,971 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के विजेंद्र सिंह (मुक्केबाज) को कुल 1,64,613 वोट मिले थे और उन्हें अपनी जमानत गंवानी पड़ी थी.
प्रवीण खंडेलवालः दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को कुल 89,325 वोट से हराया है. प्रवीण खंडेलवाल को कुल 5,16,496 और जेपी अग्रवाल को 4,27,171 वोट मिले हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली में सबसे पहले प्रवीण खंडेलवाल को ही विनिंग कैंडिडेट घोषित किया. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन ने करीब 2.2 लाख के अंतर से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ. हर्षवर्धन को कुल 5,19,055 और जेपी अग्रवाल को कुल 2,90,910 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता 1,44,551 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे थे.
हर्ष मल्होत्राः पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने 93,663 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मल्होत्रा को कुल 6,64,819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 5,71,156 वोट हासिल हुए हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 6,96,156 और लवली को 3,04,934 वोट हासिल हुए थे. आम आादमी पार्टी की आतिशी तब 2,19,328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस बार अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
बांसुरी स्वराजः बीजेपी के लिए नई दिल्ली सीट को सबसे सुरक्षित माना जा रहा था. लेकिन पार्टी ने यह सीट सबसे कम अंतर से जीती है. बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सोमनाथ भारती को 78,370 वोट से हराया है. बांसुरी को कुल 4,53,185 और भारती को कुल 3,74,815 वोट हासिल हुए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी ने इस सीट पर कांग्रेस के अजय माकन को 2.5 लाख वोट से हराया था. तब लेखी को कुल 5,04,206 और माकन को 2,47,702 वोट हासिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के ब्रिजेश गोयल को कुल 1,50,342 वोट हासिल हुए थे और वह अपनी जमानत नहीं बचा सके थे.