मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने लिस्ट जारी कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, सागर से शैलेंद्र जैन, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, जबलपुर छावनी से अशोक रोहाणी, सीहोर से सुदेश राय, देवास से गायत्रीराजे पवांर, इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को टिकट दिया गया है। उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया बनाए गए हैं।
BJP releases a list of 57 candidates for the upcoming election in Madhya Pradesh.
CM Shivraj Singh Chouhan to contest from Budhni, State's HM Narottam Mishra to contest from Datia, Gopal Bhargava from Rehli, Vishwas Sarang from Narela and Tulsiram Silavat to contest from Sanwer pic.twitter.com/BxnfNqLKg1
— ANI (@ANI) October 9, 2023
बीजेपी की लिस्ट में 21 मंत्रियों के नाम
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 21 मंत्रियों के नाम हैं। गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा अपने बड़े नेताओं को चुनाव में उतारे जाने पर कांग्रेस पहले ही उस पर निशाना साध चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी आने वाले चुनाव में अपनी हार को लेकर डरी हुई है, इसलिए अपने बड़े नेताओं को चुनाव में उतार रही है।