राजस्थान में होने वाले विधानसभा का चुनाव-प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बारां के अंता विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।
बारां के अंता में गरजे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों के साथ बीजेपी के हमेशा से बहुत खास रिश्ते रहे हैं। पीएम ने कहा कि राजस्थान की यही पुकार है कि यहां भाजपा सरकार आ रही है।
भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की प्रतीक है कांग्रेस- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल हो गए हैं। अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक देश के तीन दुश्मन भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण हमारे बीच हैं। तब तक इस संकल्प का पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इसका सबसे बड़ा प्रतीक है।
#WATCH | Rajasthan Elections | In Anta, Baran, PM Narendra Modi says, "BJP has always had very special relations with the people here…It has been 75 years since India's independence. Now, we have the aim of a 'developed India' before us. The aim of making India developed is… pic.twitter.com/hit4b2z0IX
— ANI (@ANI) November 21, 2023
‘कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों के हवाले किया’
पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मंत्री, विधायक सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। झालावाड़ में दलित युवकों के साथ क्या हुआ, वो पूरे देश ने देखा हैं।
#WATCH | Rajasthan Elections | In Anta, Baran, PM Narendra Modi says, "In Congress – be it a minister or MLA – everyone is unrestrained. People are annoyed. Congress has handed over the public of Rajasthan to looters, rioters and criminals…" pic.twitter.com/NZuLNr5S0j
— ANI (@ANI) November 21, 2023
कांग्रेस ने जल, जंगल और जमीन को बेचा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मोदी ने कहा कि राजस्थान की लाल डायरी की जमकर चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे इस लाल डायरी के पन्ने पलट रहे हैं, जादूगर का चेहरा उतरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाल डायरी बताती है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपका जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।
#WATCH | Rajasthan Elections | In Anta, Baran, PM Narendra Modi says, "Rajasthan's "Laal Diary" is being widely discussed. As the pages of this "Laal Diary" are turning, the face of 'jaadugar' is falling. This "Laal Diary" clearly states that how Congress government sold your… pic.twitter.com/wHlCV0aWyr
— ANI (@ANI) November 21, 2023