सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में आज यानी 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग है।
पांचवें चरण में कई बड़े दिग्गजों की चुनावी प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य,उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज शामिल हैं। पांचवें चरण के साथ कुल 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएगा।
‘400 पार सफल होगा’, हेमा मालिनी ने किया दावा
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान के बाद कहा कि बड़ी संख्या में लोग वोट करने आ रहे हैं। 400 पार का नारा सफल होगा।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: After casting her vote, Actress and BJP MP Hema Malini says, "A large number of people are coming to vote. Yes, (400 paar) will be successful."#LokSabhaElections2024 https://t.co/6qjac6mNkH pic.twitter.com/nAOYSZb212
— ANI (@ANI) May 20, 2024
मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने मतदान किया।
वरिष्ठ फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने डाला वोट, जानिए क्या कहा?
मुंबई में लोकसभा चुनाव का मतदान हो रहा है। इस दौरान फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने मतदान किया। इस दौरान वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि धर्मेंद्र बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। वोट की अपील वाले सवाल पर अभिनता धर्मेंद्र ने कहा, “जनता जानती है कि कैसे एक अच्छा भारतीय बनना है और भारत को कैसे आगे ले जाना है। मुझे यकीन है वे एक अच्छे भारतीय हैं।
#WATCH | Veteran actor Dharmendra casts his vote at a polling booth in Mumbai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FqXmZ5jFPG
— ANI (@ANI) May 20, 2024
Lok Sabha Elections: Suniel Shetty fulfils his civic duty by casting vote in Mumbai
Read @ANI Story | https://t.co/ZtbkUsn696#SunielShetty #LokSabhaElections #Voting #Mumbai pic.twitter.com/ODcOMYoEAr
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
गोविंदा ने डाला वोट, कह दी ये बात
मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें।
#WATCH मुंबई: मतदान करने के बाद अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने कहा, "अभी किसी और विषय पर चर्चा नहीं होगी। घर से बाहर आएं और वोट करें…" pic.twitter.com/B5WQxom8h0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
‘जो वोट न डालें, उनका टैक्स बढ़ा दो’, बोले परेश रावल
वोट डालने आए अभिनेता परेश रावल ने कहा कि वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे उनके टैक्स में बढ़ोतरी कर दो।
#WATCH अभिनेता परेश रावल ने कहा, "…वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे उनके टैक्स में बढ़ोतरी कर दो…." https://t.co/LW5dUcKmBr pic.twitter.com/JHDfhvXPEo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024