जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले के 2 चरणों की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हुई थी। इस चरण में 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। तीसरे एवं अंतिम चरण में कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे जो जम्मू क्षेत्र के जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में हैं।
9 बजे तक हुई 11.60 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत तीसरे चरण की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ है। बांदीपोरा में 11.64 फीसदी, बारामुला में 8.89 फीसदी, जम्मू में 11.46 फीसदी, कठुआ में 13.09 फीसदी, कुपवाड़ा में 11.27 फीसदी, सांबा में 13.31 फीसदी और उधमपुर में 14.23 फीसदी मतदान हुआ है।
11.60% voter turnout recorded till 9 am in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections.
Bandipore-11.64%
Baramulla-8.89%
Jammu-11.46%
Kathua-13.09%
Kupwara-11.27%
Samba-13.31%
Udhampur-14.23% pic.twitter.com/LHxOZBlH3e— ANI (@ANI) October 1, 2024
‘बहुत अच्छे से ये चुनाव संपन्न हुए हैं’
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया है। बहुत अच्छे से यह चुनाव संपन्न हुए हैं।’
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में विधआनसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं… जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर… pic.twitter.com/gyB50FUfrV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
विभिन्न राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा किए गए जोरदार प्रचार को देखते हुए ऐसा लगता है कि आज बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए आएंगे. पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
#WATCH कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। pic.twitter.com/QhvNmZvWZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024