अल्लू अर्जुन के साथ-साथ फैंस उनकी फिल्म पुष्पा को भी बहुत पसंद करते हैं. इन दिनों पुष्पा 2 पर काम चल रहा है. फिल्म की रिलीज डेट कुछ समय पहले सामने आई थी. अब मूवी का एक नया पोस्टर शेयर किया गया है. पुष्पा 2 को रिलीज होने में 200 दिन बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स ने काउंटडाउन चालू कर दिया है. कुछ ही मिनटों में मूवी का नया पोस्टर इंटरनेट पर छा गया है.
Pushpa 2 का नया पोस्टर आया सामने
फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने एक नया पोस्टर आउट किया है. इसके साथ पोस्ट में लिखा गया है, “पुष्पा राज को अपना शासन शुरू करने के लिए 200 दिन…फिल्म 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.” पुष्पा द राइज की शानदार पार्फोमेंस के बाद अब बारी है पुष्पा 2 के रिलीज की.
200 DAYS for Pushpa Raj to begin his RULE 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024 ❤🔥#PushpaKaRuleIn200Days 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @kamal_61 @MythriOfficial @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/yZ8qr4ynYm
— Pushpa (@PushpaMovie) January 29, 2024
पुष्पा 2 को नाम होंगे नए रिकॉर्ड
इस बात पर कोई शक नहीं है कि मेकर्स पुष्पा 2 को साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज बनाना चाहते हैं. मूवी से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट को लगातार फैंस के साथ शेयर किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में अल्लू और रश्मिका की फिल्म से जुड़े पोस्टर वायरल हो रहे हैं. 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही पुष्पा 2 में फैंस को कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस देखने के लिए मिलने वाले हैं.
#Pushpa2TheRule
15th AUG 🥵🔥
— Glenn Mass🐉 (@Glennn_ms) January 22, 2024
पुष्पा 2 की स्टार कास्ट
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ पुष्पा 2 में फहद फासिल, प्रकाश राज, दयानंद रेड्डी, सुनील, राओ महेश और अजय घोष जैसे ढेर सारे सितारे नजर आने वाले हैं. पुष्पा 2 देखने के लिए आपको 15 अगस्त तक का इंतजार करना होगा.