इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘आदिपुरुष’ कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी ये फिल्म रामायण की कथा पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को पसंद किया जा रहा है. अब रिलीज़ से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे इस फिल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे फैंस को झटका लग सकता है.
अभी फिल्म का आइमैक्स प्रिंट तैयार नहीं हो सका है. बताया गया है कि प्रिंट नहीं होने की वजह से इसे आइमैक्स पर फिलहाल नहीं रिलीज़ किया जा सकता. सूत्र ने कहा है कि अभी बातचीत चल रही है. अगर सब ठीक रहता है तो रिलीज़ के तीन चार दिनों के बाद इसे आइमैक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा.
आइमैक्स पर रिलीज़ नहीं होने की खबर से सोशल मीडिया पर भी लोग नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि 16 जून को ही डीसी की सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश रिलीज़ होने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म आइमैक्स पर रिलीज़ हो रही है और इसने ही सारे आइमैक्स पर कब्ज़ा कर लिया है. इसकी एडवांस बुकिंग भी अच्छी जा रही है. ऐसे में भारत में थिएटर आदिपुरुष को आइमैक्स पर रिलीज़ नहीं कर पा रहे.
अलग अलग दावों के बीच एक बात तो साफ है कि फिल्म फिलहाल आइमैक्स पर रिलीज़ नहीं हो रही. हालांकि इसके पीछे क्या वजह है इसको लेकर संशय बरकरार है. आदिपुरुष के मेकर्स की ओर से इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.