आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दोबारा एक साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर भी चर्चा में है। इस ट्रेलर में रणवीर सिंह और आलिया के साथ-साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही है।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani Trailer: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी डायरेक्टर करण जौहर की सिग्नेचर स्टाइल फ़ैमिली एंटरटेनर #RanveerSingh #AliaBhatt @aliaa08 @DharmaMovies @RanveerOfficial #KaranJohar
LINK: https://t.co/4AesELAmN8 pic.twitter.com/yfBcRIxlBz
— BollyHungama (@Bollyhungama) July 4, 2023
रणवीर और आलिया के रोमांस के अलावा अनन्या की एंट्री ने भी हमारा ध्यान खींचा है। एक क्लिप में अनन्या और रणवीर एक पेप्पी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रणवीर शिमरी जैकेट के साथ टी-शर्ट के साथ शिमरी पैंट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, अनन्या रेड शिमरी कट-आउट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसा लगता है कि यह गाना एक पार्टी नंबर हो सकता है क्योंकि इसमें वे एक क्लब में डांस करते नजर आ रहे हैं।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani 💕 Trailer out tomorrow!! pic.twitter.com/PjgS89O6D8
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 3, 2023
राहा के होने के चार महीने बाद
रणवीर और अनन्या को एक साथ डांस करते देखना दिलचस्प होगा। इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फैंस ट्रेलर को काफी प्यार दे रहे हैं। साथ ही अब फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हुआ था। इस गाने को सुनने के बाद लोग इस गाने की तुलना शाहरुख खान और काजोल से कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि आलिया ने अपनी बच्ची राहा के होने के चार महीने बाद इस गाने को शूट की थी।
इमोशन, ड्रामा और मसाला
इस फिल्म के ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा और मसाला सब देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को अलग-अलग अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर देख आपको फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की याद आ जाएगी। इस कलरफुल में आलिया और रणवीर के बीच प्यार और नोकझोक को बहुत ही अलग अंदाज में पेश किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर इस तरह बनाया है कि हर सीन में सस्पेंस देखने को मिलेगा।
#RockyAurRaniKiiPremKahaani Trailer: #RanveerSingh and #AliaBhatt bring the madness of Punjabi vs Bengali families in this dramatic entertainer#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial @aliaa08 @DharmaMovies #RARKPKTrailer https://t.co/JLr2UajlPW
— BollyHungama (@Bollyhungama) July 4, 2023