लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक रामायण के राम अरुण गोविल ने सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणि राम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास तथा उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास से मणिराम दास छावनी में तथा विहिप के वरिष्ठ नेता संघ प्रचारक पुरूषोत्तम नारायण सिंह से कारसेवकपुरम् में पहुंचकर भेंट वार्ता की और आशीर्वाद लिया।
अरुण गोविल ने अपने अयोध्या प्रवास के संबंध में उनसे जानकारी भी साझा की और बताया की श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक संघर्ष गाथा पर वह 695 नामक फिल्म बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, अयोध्या नगरी का कण-कण हमारे लिए वंदनीय, पूज्यनीय है। पूज्य संत और सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के त्याग तपस्या से श्रीराम मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है।
उन्होंने कहा, वह दिन दूर नहीं जब प्रभु अपने पावन अधिष्ठान पर विराजमान होकर हमारे जैसे भक्तों को दर्शन देकर कल्याण करेंगे। अरुण गोविल ने कहा कि भगवान राम, “सत्य का अवतार, नैतिकता का आदर्श पुत्र, आदर्श पति और सबसे बढ़कर, आदर्श राजा” हैं। हमारा अहोभाग्य रहा कि हम प्रभु के पात्र को अभिनय के माध्यम सें जीवंत कर सके।
अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर लोकहित में सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। इस दौरान श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट सचिव पंजाबी बाबा, अंतरराष्ट्रीय राम नाम बैंक के प्रबंधक पुनीत राम दास,शरद शर्मा, संत जानकी दास सहित अनेक संत धर्माचार्य उपस्थित रहे।
अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर लोकहित में सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। इस दौरान श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट सचिव पंजाबी बाबा, अंतरराष्ट्रीय राम नाम बैंक के प्रबंधक पुनीत राम दास,शरद शर्मा, संत जानकी दास सहित अनेक संत धर्माचार्य उपस्थित रहे।