पैन इंडिया स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज का हर किसी को इंतजार है. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर को देखने के लिए फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. रोजाना फिल्म के ट्रेलर को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. लेकिन अब इंतजार खत्म होने वाला है. प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
फिल्म के मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर 10 जून 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मेकर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी प्रभास के फैन्स के साथ शेयर की है. दुनियाभर में ‘कल्कि 2898 एडी’ की पहली झलक इंतजार हो रहा है. मेकर्स ने अपने ट्वीट में प्रभास का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “एक नई दुनिया 10 जून को ‘कल्कि 2898 एडी’ ट्रेलर का इंतजार कर रही है.”
इस पोस्ट में ट्रेलर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ-साथ फैन्स को भैरव का किरदार निभा रहे प्रभास का नया पोस्टर भी देखने को मिला है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि सुपरस्टार एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा है – “सब कुछ बदलने वाला है.”
𝐀 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐓𝐒!#Kalki2898AD Trailer on June 10th. @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/rAPJeHpuRV
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) June 5, 2024
प्रभास-दीपिका की अपकमिंग साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने सभी की उम्मीदों को काफी बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हासन और दिशा पटानी भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.