रामानंद सागर की प्रतिष्ठित टीवी श्रृंखला ‘रामायण’ में हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह ने इस किरदार को जीवंत करने के लिए न केवल अभिनय कौशल का बल्कि वास्तविक तपस्या का भी परिचय दिया। सेट पर उनके समर्पण और मेहनत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा यह है कि वह शूटिंग के दौरान लगभग 8 से 9 घंटे तक भूखे रहते थे। इसकी वजह थी उनके भारी मेकअप और कॉस्ट्यूम की जटिलता, जिसके चलते वह लंबे समय तक कुछ खा या पी नहीं पाते थे।
हनुमान के किरदार के लिए उन्हें घंटों मेकअप करवाना पड़ता था और एक बार मेकअप हो जाने के बाद दोबारा उतारना और फिर से करना मुश्किल होता था, इसलिए वह खुद ही संयम बरतते हुए पूरे समय भूखे रहते थे। उनकी विशेष पोशाक में पूंछ होती थी, जिसके चलते सेट पर उनके लिए एक खास कुर्सी तक बनवानी पड़ी थी, जिसमें पूंछ के लिए जगह निकाली गई थी।
दारा सिंह ने इस धार्मिक चरित्र को निभाने के लिए नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया था। उनके बेटे विंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दारा सिंह रामायण की शूटिंग के दौरान इतने समर्पित हो गए थे कि कई बार उन्हें नींद में भी हनुमान के संवादों का अभ्यास करते हुए देखा जाता था।
उनकी मेहनत का असर इतना गहरा था कि दर्शकों ने उन्हें ‘असली हनुमान’ मान लिया। दारा सिंह ने केवल एक किरदार नहीं निभाया, बल्कि उसे आस्था, समर्पण और चरित्र की पवित्रता के साथ जिया। यही कारण है कि दशकों बाद भी उनका हनुमान का रूप लोगों के मन में अमिट छवि के रूप में बसा हुआ है।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel