जूनियर एनटीआर (JR NTR) जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर क ‘देवरा- पार्ट 1’ अपनी कमाई को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म का रिलीज से पहले से काफी बज था, जैसे ही 27 सितंबर को ‘देवरा’ थिएटर में लगी तो लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए दौड़ पड़ी. 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ‘देवरा’ को सभी से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि हिंदी सिनेमा में इस फिल्म की कमाई कुछ खास होती हुई नजर नहीं आ रही है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ की रिलीज आज का सातवां दिन हैं. ऐसे में फिल्म के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो पहले बुधवार को ‘देवरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 20.50 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, तो इनमें थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है. इसी के साथ अब फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म का टोटल 6 दिनों में अब 207.85 करोड़ हो गया है.
‘देवरा’ की कमाई में गिरावट भी देखी गई
‘देवरा’ ने जब बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी, तो पहले दिन इस फिल्म ने 82 करोड़ की गजब की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. ओपनिंग डे का कलेक्शन देखने के बाद उम्मीद की जाने लगी की शनिवार की छुट्टी के साथ ‘देवरा’ कोई बड़ा धमाका जरूर करेगी. लेकिन दूसरे ही दिन कमाई सीधी आधी हो गई. इससे मेकर्स से लेकर स्टार्स तक को बड़ा झटका भी पहुंचा. हालांकि कमाई में गिरावट तो देखी ही जा रही है.
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ का अब का कलेक्शन
‘देवरा- पार्ट 1’ |
कलेक्शन |
पहला दिन | 82.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 38.2 करोड़ |
तीसरा दिन | 39.9 करोड़ |
चौथा दिन | 12.75 करोड़ |
पांचवां दिन | 14 करोड़ |
छठा दिन | 20.50 करोड़ ** |
अब तक का टोटल | 207.85 करोड़ |