कियारा आडवाणी ने हिंदी सिनेमा में शेरशाह, भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री के हाथ में बड़ी सफलता लगी है. खबर है कि कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में कियारा के अलावा भारत की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धुलिपाला और अदिति राव हैदरी भी शामिल होंगी.
Kiara Advani to represent India at Women in Cinema Gala dinner at Cannes
Read @ANI Story | https://t.co/45IeXtsXlA#KiaraAdvani #Cannes #India pic.twitter.com/12Ol6UvBZl
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2024
भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी कियारा
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज से फ्रांस के शहर कान्स में होने वाला है. भारत में इसे 15 मई से देखा जाएगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई से शुरू होकर 25 मई को खत्म होगा. इस दौरान फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी रेड सी फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित इन सिनेमा गाला डिनर में अपने देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी.
30 साल बाद भारतीय फिल्म ने बनाई जगह
बता दें कि कान्स में इस डिनर की मेजबानी वैनिटी फेयर के द्वारा की जाएगी. इन सिनेमा गाला डिनर का आयोजन दुनियाभर की छह प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए मनोरंजन के क्षेत्र में उनके योगदान के सम्मान में किया जाता है. 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल भारत के लिए बहुत खास होने वाला है. इस बार पूरे 30 साल के बाद किसी भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने शो में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा एफटीआईआई की शॉर्ट फिल्म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को भी चुना गया है.
भारत के लिए बेहद खास है कान्स 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार कान्स फिल्म फेस्टिवल में ही फिल्मिंग और ग्लोबल इंसेंटिव के बारे में चर्चा करने के लिए फोर पैनल का भी डिस्कशन होगा. इसके अलावा 18 मई को ला प्लेग जे पाल्मेस का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि कियारा आडवाणी इस पैनल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार ‘भारत पर्व’ का भी आयोजन होने जा रहा है. इस मायने में भारत के लिए यह फिल्म फेस्टिवल बेहद खास है.
इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार कियारा
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एस. शंकर द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ राम चरण भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी झोली में रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 भी आ चुकी है. यह एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है. वहीं कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी.