मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म का नाम भैयाजी है। लंबे वक्त से इसको लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई है। हाल ही में भैयाजी के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया है, जिनको देखकर मनोज की इस मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।
लेकिन अब प्रशंसकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ने वाली है। क्योंकि डायरेक्टर अपूर्वा सिंह कार्की के निर्देशन में बनने वाली भैयाजी का मोस्ट अवेटेड टीजर लॉन्च कर दिया गया है। आइए एक नजर इस टीजर पर डालते हैं।
यहां देखें भैयाजी का टीजर
सूल और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले मनोज बाजपेयी की फिल्मों को लेकर फैंस काफी बेताब रहते हैं। मेकर्स की ओर से इस बात की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी गई थी कि 20 मार्च को भैया जी का टीजर रिलीज किया जाएगा।
तय समय के आधार पर अब भैयाजी का टीजर सामने आ गया है। पेन मूवीज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसे शेयर किया है। जिसमें लिखा है- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। टीजर में दिखाया गया है कि बिहार के एक इलाके में लोगों की तमाम भीड़ मनोज बाजपेयी को घेरे हुए दिखाई दे रही है और उन्हें मारने की बात कर रही है।
अब निवेदन नहीं, नारसंहार होगा!
आ गई हैं भैयाजी की पहली झलक.
Meet #BhaiyyaJi in cinemas, 24th May
onwards.#MB100 #DesiSuperstar@BajpayeeManoj @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88@vinodbhanu #KamleshBhanushali@iamsameksha @OswalShael… pic.twitter.com/rYXfzlwV0t
— Pen Movies (@PenMovies) March 20, 2024
लेकिन जैसी मनोज उठते हैं तो उनका लुक देख भीड़ में खौफ पैदा हो जाता है और चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। इससे ये साफ जाहिर होता कि भैयाजी में मनोज एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।
धांसू निकला भैयाजी का टीजर
कुल मिलाकार कहा जाए तो भैयाजी का ये टीजर अपने आप में काफी धांसू है। इस बात की पूरी गारंटी दी सकती है कि जिस तरह के अंदाज मनोज बाजपेयी का इस टीजर में दिख रहा है।
वैसा पहले कभी भी आपने नहीं देखा होगा। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर भैयाजी का ये टीजर चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि ये फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।