पैन इंडिया स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज में अब एक हफ्ते का समय ही बाकी है. इस फिल्म पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. मेकर्स से लेकर फिल्म की स्टार कास्ट तक फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही है. बीते दिन मुंबई में ‘कल्कि 2898 एडी’ का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया. जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को साथ देखा गया. इस फिल्म से पूरी उम्मीद की जा रही है कि ये रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है.
इसी बीच ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज से पहले एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. मेकर्स इस कोशिश में जुटे हैं कि इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेश में भी बड़े लेवल पर लोग देख पाएं. नॉर्थ अमेरिका से फिल्म की प्री-बुकिंग के कुछ आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म की टिकट धड़ाधड़ बुक हो रही हैं. नॉर्थ अमेरिका में प्रभास की फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Amitabh Bachchan receives first ticket for 'Kalki 2898 AD', gifts it to his "dear friend" Kamal Haasan
Read @ANI Story | https://t.co/sSl9GJBqRs#KamalHassan #AmitabhBachchan #Kalki2898 #DeepikaPadukone pic.twitter.com/viF3We1vp6
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2024
‘कल्कि 2898 एडी’ की प्री-बुकिंग
एक रिपोर्ट की मानें तो वहां रिलीज से पहले ही अब तक ‘कल्कि 2898 एडी’ की 55,555 टिकट बिक चुके हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद मेकर्स काफी खुश हैं. उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि विदेश में भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा देखने को मिलेगा. फिलहाल फिल्म की रिलीज में पूरा एक हफ्ता बाकी है, ऐसे में इन आंकड़ों का और बढ़ना तय है. इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
"Absolutely outrageous": Amitabh Bachchan praises Nag Ashwin for 'Kalki 2898 AD'
Read @ANI Story | https://t.co/CYHZVhQryz#AmitabhBachchan #Kalki2898AD #Bollywood pic.twitter.com/HZjeRNuHUV
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2024
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
नाग अश्विन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और वैजयंती मूवीज इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में कमल हासन और दिशा पाटनी समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म में बुज्जी नाम का एक पात्र भी देखने को मिलेगा, जो एक कार है और इसके डायलॉग्स को कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज में डब किया है.