अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है, और यह भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 175.1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जो इसे भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनाती है।
प्रमुख बिंदु:
- बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड:
- ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर शाहरुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया।
- यह एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ की ओपनिंग कलेक्शन को भी पार कर चुकी है।
- अल्लू अर्जुन का प्रभाव:
- अल्लू अर्जुन की स्टार पावर और फिल्म की भारी चर्चा ने इसे पैन-इंडिया हिट बना दिया है।
- अल्लू अर्जुन के पुष्पराज के किरदार ने एक बार फिर दर्शकों को बांध लिया है।
- ग्लोबल अपील:
- ‘पुष्पा 2’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी ओपनिंग की है, जिससे यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।
- फिल्म की कहानी और लोकप्रियता:
- ‘पुष्पा 2’ की कहानी, इसके दमदार डायलॉग्स, और म्यूजिक ने इसे एक पॉप कल्चर फेनोमेना बना दिया है।
- ‘पुष्पा: द राइज’ की सफलता के बाद दर्शकों को इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरी तरह सफल होता नजर आ रहा है।
पुष्पा ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दुनिया भर में 10,000 से अधिक स्क्रीन पर दिखाया गया। ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने भारत में पहले दिन 175.1 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु में स्पेशल प्रीमियर शो ने 10.1 करोड़ रुपए की कमाई की। गुरुवार को सीक्वल ने 165 करोड़ रुपए कमाए, जिसमें तेलुगु वर्जन ने भारत में 85 करोड़ रुपए का जबरदस्त बिजनेस किया। हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसने शाहरुख खान की ‘जवान’ के 64 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तमिल में 7 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन में 5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पेज पर दावा किया है कि फिल्म ने भारत में ऑल टाइम डे 1 ओपनर का मील का पत्थर हासिल किया। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, किसी ने नहीं सोचा था कि ‘पुष्पा 2’ पहले दिन 223 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन करके एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ को पछाड़ सकती है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म में अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी भी हैं। वहीं एक्ट्रेस श्रीलीला ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ में कैमियो किरदार निभाया।
‘पुष्पा 2 द रूल’ ने बनाए ये नए रिकॉर्ड
1- पुष्पा 2 बनी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म, तोड़ा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर (223 करोड़ की कमाई) का रिकॉर्ड.
2-पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. इस फिल्म ने RRR (कुल 156 करोड़) को पछाड़ दिया है.
3-भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (प्रीमियर सहित) 200 करोड़ की ग्रॉस ओपनिंग लेने वाली पहली फिल्म बनी है.
4-एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी है पुष्पा 2. बता दें कि पुष्पा 2 ने तेलुगु में ओपनिंग डे पर 85 करोड़ और हिंदी में 67 करोड़ की कमाई की है.
5-2024 में पुष्पा 2 किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओवरसीज ओपनिंग बनी है. इसने प्रभास-की कल्कि 2898 एडी को मात दी है.
6-अल्लू अर्जुन के लिए सबसे बड़ी घरेलू, ओवरसीज और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2.
7-निर्देशक सुकुमार के लिए सबसे बड़ी घरेलू, विदेशी और ओवरसीज ओपनिंग बनी पुष्पा 2
8-रश्मिका मंदाना के लिए भी सबसे बड़ी घरेलू, विदेशी और वर्ल्डवाइड ओपनिंग बनी पुष्पा 2
9-पुष्पा 2 ने 67 करोड़ की कमाई के साथ जवान के 65.5 करोड़ के पहले दिन के कलेक्शन को मात देकर हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
10- पुष्पा 2 नॉन हॉलिडे में सबसे बड़ी ओपनर बनी है.
11-पुष्पा 2 पहली साउथ इंडियन फिल्म है जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.