सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर आने वाली है, लेकिन उससे पहले उनकी घड़ी ने सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। दरअसल, सलमान ने ट्विटर पर तस्वीरें डालीं और लिखा, “ईद पर थिएटर में मिलते हैं!” तस्वीरों में वो ऑरेंज रंग की घड़ी पहने कार के पास खड़े दिखे।
सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, वो जैकब एंड कंपनी की लिमिटेड एडिशन की घड़ी है। घड़ी में अयोध्या का रामलला मंदिर और हनुमान गढ़ी के बजरंग बली भी बैठे दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान को यह घड़ी उनकी अम्मी सुशीला चरक यानी सलमा खान ने गिफ्ट की है। दुनियाभर में इसकी सिर्फ 49 घड़ियाँ हैं और सलमान के पास इनमें से एक है। इसी एडिशन की एक घड़ी कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन भी पहने दिखे थे।
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
सलमान के पोस्ट से भड़के इस्लामी कट्टरपंथी
दरअसल, सलमान खान ने जिस कंपनी की घड़ी पहनी है, उस कंपनी के मालिक का नाम जैकब अराबो है। जैकब अराबो बुखारियन यहूदी हैं, जिसे इजरायल का समर्थन करने पर इस्लामी कट्टरपंथी अक्सर निशाना बनाते रहते हैं।
ऐसे में सलमान खान की तस्वीरें आते ही इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। मिर्जा बेग नाम के इस्लामी कट्टरपंथी ने लिखा, “अगर मुसलमानों गैरत है और मुसलमान हो तो इस ज$#@ की कभी मूवी नहीं देखना।” इसमें आगे लिखा है – यहूदी की कंपनी की घड़ी, वो भी राम जन्मभूमि एडिशन पहनना मुस्लिमों का मजाक उड़ाना है।
मस्टर स्तोरियानी’ (@Storyani_Yam) ने सलमान को ‘मुर्तद’ करार देते हुए ट्वीट किया, “मुस्लिम्स को सलमान खान का बहिष्कार करना चाहिए। 1992 में बाबरी के लिए मुसलमानों ने जान दी, और ये राम जन्मभूमि की घड़ी पहनकर शहीदों का मजाक उड़ा रहा है।”
Muslim must boycott murtad salman khan alakozai durrani, in 1992 muslim lost their life for babri masjid and he is wearing watch of ram janmabhomi he is literally mocking shaheed muslims of 1992. https://t.co/Ro82UROFxE pic.twitter.com/Jf3YNbqMey
— مسٹر ستورياني (@Storyani_Yam) March 27, 2025
इस बीच, किसी ने ‘सिकंदर’ फिल्म का बहिष्कार करने की बात की, ये इल्जाम लगाते हुए कि सलमान बाबरी मस्जिद ढहाने का मजाक उड़ा रहे हैं। मजेदार बात ये है कि बहिष्कार की बात करने वाला शख्स फिलिस्तीन का समर्थन करता है, पर राम जन्मभूमि आंदोलन को गलत ठहरा रहा है।
बता दें कि ‘सिकंदर’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। इसे ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ढेर सारा एक्शन और ड्रामा होगा। सलमान का मुरुगादॉस के साथ ये पहला प्रोजेक्ट है और फैंस को इसकी बड़ी उम्मीदें हैं।