कथित कॉमेडियन समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड यूट्यूब से हटा लिए हैं। पर इस शो में हुई अश्लील टिप्पणियों को लेकर उन्होंने अब तक माफी नहीं माँगी है। दूसरी तरफ इस शो में भाग लेने वाले यूट्यूबर आशीष चंचलानी और इन्फ़्लुएन्सर अपूर्वा मखीजा ‘द रिबेल किड’ ने भी मुंबई पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाया है।
अपने बयान से इन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर यह जताने की कोशिश की है कि चूँकि शो स्क्रिप्टेड नहीं था और इसके लिए उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए थे, इसलिए बोलने की आजादी के नाम पर इन्हें ‘$र, &ड़े, 6 इंच, माँ-बाप का संभोग…’ जैसी टुच्ची बातें करनी की आजादी मिल जाती है।
समय रैना ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें बढ़िया समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूँगा ताकि निष्पक्ष जाँच हो सके। धन्यवाद।”
इससे पहले अपूर्व मखीजा और आशीष चंचलानी मुंबई पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करवाने पहुँचे। उन्होंने बताया कि समय रैना के यूट्यूब चैनल पर चलने वाले शो में जज बनने के लिए उन्हें कोई भी फीस नहीं दी जाती। हालाँकि, इस शो के क्लिप्स आदि वह अपने सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।
Everything that is happening has been too much for me to handle. I have removed all Indias Got Latent videos from my channel. My only objective was to make people laugh and have a good time. I will fully cooperate with all agencies to ensure their inquiries are concluded fairly.…
— Samay Raina (@ReheSamay) February 12, 2025
उन्होंने बताया कि शो में बोली जाने वाली कोई भी बात पहले से तय नहीं होती। इसको देखने आने वाले लोगों को टिकट खरीदनी पड़ती है और सबको यहाँ बोलने की पूरी आजादी होती है। टिकट से होने वाली कमाई को उस दिन के शो के विजेता को दे दिया जाता है। विजेता तय करने के लिए सबको मार्क्स दिए जाते हैं।
उनके अलावा रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपने मैनेजर के माध्यम से पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाया है। वह खुद पूछताछ में शामिल नहीं हुए। मुंबई पुलिस यह जाँच एक FIR पर कर रही है। यह FIR भाजपा की एक नेता ने करवाई है। इस बीच इसी मामले में दर्ज FIR की जाँच के लिए गुवाहाटी पुलिस की एक टीम मुंबई पहुँची है।
इन सबके बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अश्लील टिप्पणी के दौरान शो में शामिल चारों इन्फ़्लुएन्सर से जवाब तलब किया है। यह मामला लगातार राजनीतिक गलियारों में भी उठ रहा है। कई संगठन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया समेत बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एपिसोड के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से पूछा था कि क्या वह अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते हुए सिर्फ देखेंगे या उन्हें कभी ज्वाइन भी करेंगे। इसी शो में रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा ने भी कई बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं थी। इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। इसके बाद अश्लीलता फ़ैलाने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध हुआ था।