अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को चौंका दिया है। 27 और 28 जून की रात को उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महज 42 वर्ष की उम्र में हुई इस मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं — क्या यह फूड पॉइजनिंग का मामला है, या एंटी-एजिंग दवाओं के सेवन का खतरनाक असर?
पुलिस जांच में सामने आया है कि 27 जून को शेफाली ने सत्यनारायण की पूजा करवाई थी और पूजा के बाद उन्होंने फ्रिज में रखा एक दिन पुराना खाना खाया था। यह बासी खाना फूड पॉइजनिंग का कारण हो सकता है। दूसरी ओर, जानकारी मिली है कि वह पिछले 7–8 वर्षों से नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाओं और इंजेक्शन्स का सेवन कर रही थीं। बताया गया कि पूजा वाले दिन व्रत के बावजूद उन्होंने एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था, जो कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकता है।
उनके डॉक्टर, ने बताया कि शेफाली आखिरी बार मार्च में क्लिनिक आई थीं, लेकिन डॉक्टर-रोगी गोपनीयता के कारण उन्होंने ट्रीटमेंट से जुड़ी कोई खास जानकारी साझा नहीं की।
फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के घर से एंटी-एजिंग वायल्स, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस्ट्रिक से जुड़ी गोलियां बरामद की हैं। अब तक पुलिस ने आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें उनके परिवार के सदस्य, घरेलू कर्मचारी और अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं।
शेफाली जरीवाला को 2002 में ‘कांटा लगा’ रीमिक्स सॉन्ग से जबरदस्त पहचान मिली थी, जिससे वह ‘कांटा गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई थीं। उनकी मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल फूड पॉइजनिंग और एंटी-एजिंग ड्रग्स दोनों ही संभावित कारणों के रूप में जांच के दायरे में हैं।
हमारी यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करे
Like, Share and Subscribe our YouTube channel