ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो गया है और शुरुआती दो-तीन के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नज़र आ रही है. फिल्म के डायलॉग्स, VFX, किरदार के चयन को लेकर लगातार विरोध हो रहा है जिसका खामियाज़ा मेकर्स को टिकट विंडो पर भुगतना पड़ रहा है.
अब आलम ये है कि फिल्म गुरुवार यानी 22 जून को महज़ 5.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन ही कर पाई है. जब्कि पहले दिन ही फिल्म ने 86 करोड़ का कलेक्शन किया था. ओम राउत समेत सभी स्टार्स ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म को लेकर लंबे समय से बज़ था, खासतौर पर जब ये पता चला कि फिल्म का बजट 500 करोड़ है तो लोगों को लगा कि प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी थिएटर में इतिहास रचने वाली है. लेकिन हुआ इसका उल्टा ही, इतिहास रचने से कोसों को दूर फिल्म को बैन तक करने की मांग की जा रही है.
लोगों का कहना है कि फिल्म ने हिंदू भावनओं को ठेस पहुंचाई है और ‘रामायण’ का मज़ाक उड़ाया है. ‘रामायण’ की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म के खिलाफ जनता, राजनेता और कुछ सेलेब्स में काफी आक्रोश है. वैसे फिल्म बनाते वक्त शायद मेकर्स ने भी ये नहीं सोचा होगा कि 500 करोड़ इस तरह बर्बाद होंगे.चलिए इसी बीच हम आपको बताते हैं कि 36 साल पहले रामायण सीरियल पर मेकर्स ने कितना पैसा लगया था और फिर कितना कमाया था.
रामानंद सागर का सीरियल ‘रामायण’ 36 साल पहले 1987 में टेलीकास्ट हुआ था. उस दौर में इस सीरियल को लेकर लोगों में कितनी भावनाएं थीं इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा लीजिए कि मेकर्स पहले इसके 52 एपिसोड टेलीकास्ट करने वाले थे, लेकिन जनता के प्यार और डिमांड के देखते इसके 78 एपिसोड रिलीज़ किए गए थे. ये उस दौरान का सबसे महंगा सीरियल था जिसके एक एपिसोड को बनाने में लगभग 9 लाख रुपये का खर्च आता था. साथ ही इसकी व्यूअरशिप इतनी तगड़ी थी कि हर एपिसोड की कमाई लगभग 40 लाख रुपये थी.