बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और हॉलीवुड सुपरस्टार गैल गैडोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर नेटफ्लिक्स के टुडुम 2023 फेस्टिवल में रिलीज किया जाने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो गैल गैडोट और आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का ट्रेलर इंडियन टाइम जोन के मुताबिक सोशल मीडिया पर 18 जून की आधी रात करीबन 2 बजे रिलीज होगा. पहली हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए फिलहाल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ब्राजील में हो रहे टुडुम इवेंट में पहुंची हुई हैं.
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हार्ट ऑफ स्टोन से गैल गैडोट का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर की जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने गैल गैडोट के पोस्टर के साथ लिखा, हार्ट ऑफ स्टोन का पोस्टर आ गया है, अब खुद को तैयार कर लें, क्योंकि कल टुडुम में ट्रेलर आने वाला है. वादा करते हैं आपका दिमाग खुल जाएगा. हार्ट ऑफ स्टोन के नए पोस्टर में गैल गैडोट हाथ में गन लिए इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं.
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt first Hollywood Movie) ने गैल गैडोट की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन प्रेग्नेंसी के दौरान शूट की है. आलिया भट्ट ने वैराइटी के साथ इंटरव्यू में फिल्म पर बात करते हुए कहा था, ‘यह मेरा पहला बड़ा हॉलीवुड इंग्लिश पिक्चर एक्सपीरियंस है और मेरे लिए टास्क भी रहा क्योंकि मैं पहली बार एक एक्शन फिल्म शूट कर रही थी. लेकिन मैं साथ में प्रेग्नेंट भी थी तो मुझे कई चीजों के साथ डील करना था. पर उन्होंने मेरे लिए सबकुछ बहुत आसान और आरामदायक बना दिया था. यह कुछ ऐसा है जो मैं कभी भूल नहीं सकती हूं…’
गैल गैडोट और आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसी दिन आलिया भट्ट के पति और एक्टर रणबीर कपूर की एक्शन फिल्म एनिमल भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.