विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार विक्की और सारा की ऑनस्क्रीन जोड़ी नजर आई थी और इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिल को छू गई. फैमिली ड्रामा फिल्म कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और ये सुपरहिट साबित हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म का कुल कलेक्शन कितना हुआ है?
‘जरा हटके जरा बचके’ की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म टिकट खिड़की पर पिछले पांच हफ्तों से जमी हुई है. इस दौरान इसके सामने बड़े बजट की ‘आदिपुरुष’ भी कब गायब हुई किसी को पता नहीं चला.
#ZaraHatkeZaraBachke stays super-strong, despite a plethora of new releases and multiple films in the marketplace… [Week 5] Fri 51 lacs, Sat 72 lacs, Sun 90 lacs. Total: ₹ 84.66 cr. #India biz.#ZaraHatkeZaraBachke biz at a glance…
⭐️ Week 1: ₹ 37.35 cr
⭐️ Week 2: ₹ 25.65… pic.twitter.com/e87jwXCQEF
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023
वहीं 2 जून को सिनेमाघरों में पहुंची विक्की-सारा की फिल्म पांच हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 31वें दिन की कमाई के आकंड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने 31वें दिन यानी 5वें संडे को 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ की कुल कमआई अब 84.66 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जरा हटके जरा बचके’ अपनी कमाई के आंकड़ों से हैरान कर रही है. महज 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत से दोगुने से भी ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े मेकर्स को खुश कर रहे हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर फिल्म इसी रफ्तार से कलेक्शन करती रही तो ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.