बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन्स को लेकर लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से शादी के बाद उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मां यानी अपनी सासू मां को इंप्रेस किया था. कियारा ने बताया कि शादी के बाद जब उनके सास-ससुर दिल्ली से मुंबई आए तब उन्होंने पहले ही दिन अपनी सासू मां को इंप्रेस कर दिया था. कियारा ने अपनी सासू मां की फेवरेट डिश पानीपुरी बनाकर खिलाई थी, जिससे वह काफी खुश हो गई थीं.
कियारा ने बताया कि उनकी सासू मां को पानीपुरी खूब पसंद है और वह फिलहाल उनके साथ मुंबई में रह रही हैं. कियारा ने कहा- ‘जब वह पहले दिन आए थे, तो मुझे पता था कि उन्हें पानीपुरी पसंद है. तब मैंने कहा- आज घर में पानीपुरी बनेगा, जो मस्का लगाया है. वह मुझसे अलग लेवल पर प्यार करेंगी.’
कियारा आडवाणी (Kiara Advani Husband) ने पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर भी इंटरव्यू में बात की है. कियारा ने कहा- अभी अभी मेरी शादी हुई है. यह एक लव मैरिज थी. तो नैचुरली मैं तो सच्चे प्यार में विश्वास करती हूं. कियारा आडवाणी ने साथ ही कहा- घर दो लोगों से बनता है और मैं बहुत खुश किस्मत हूं कि जो मेरे साथी हैं, वो आदमी जिसे मैंने साथ जिंदगी जीने के लिए चुना है…मेरे जो पति हैं वह मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. मेरे लिए वह सबकुछ हैं. वह मेरा घर हैं, हम कही भीं रहें, चाहे कभी हो, मेरे लिए वही मेरा घर है.