2019 तक अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया लेकिन 2020 में लॉकडाउन के बाद से तस्वीर बिल्कुल बदल सी गई है. वो सबसे ज्यादा फिल्में तो कर रहे हैं लेकिन उनकी फिल्मों को दर्शक नकारते जा रहे हैं. खासतौर से 2022 उनके करियर के लिहाज से सबसे डाउन साबित हुआ. जब उनकी एक भी फिल्म नहीं चली. हैरानी की बात ये कि इसके बावजूद भी इस वक्त अक्षय की झोली में सबसे ज्यादा फिल्में हैं.
इस बात पर आपको हैरानी होगी लेकिन ये सोलह आने सच है. अक्की बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद भी सबसे ज्यादा बिजी स्टार हैं जो अगले 2 से 3 साल एक के बाद एक फिल्म रिलीज करेंगे और उनकी फिल्मों की चर्चा भी खूब हो रही है. उनकी जो फिल्म आने वाले महीनों में रिलीज होगी वो हैं-
- ओएमजी 2 (Oh My God 2) – ये फिल्म अगले महीने यानि 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
- ग्रेट इंडियन इस्केप (Great Indian Escape)
- बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)
- हाउसफुल 5 (Housefull 5)
- हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)
- खेल-खेल में (Khel Khel Mein)
- जॉली एलएलबी (Jolly LLB)
अब सवाल ये कि फ्लॉप पर फ्लॉप देने के बाद भी अक्षय कुमार ही सबसे ज्यादा बिजी और सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले बॉलीवुड स्टार्स कैसे हैं. आखिर क्यों अभी भी मेकर्स इन पर दांव लगा रहे हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह कुछ साल पहले खुद अक्षय ने ही रिवील की थी. उनके मुताबिक हिट और फ्लॉप समय का एक दौर है लेकिन इंडस्ट्री में जो आपको लंबी दौड़ में बनाए रखेगी वो है आपका प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होगा. फिल्मों को समय से पूरा करना, सेट पर समय से पहुंचना और अपनी तरफ से किसी भी तरह से मेकर्स को परेशान ना करना. ये आपको प्रोड्यूसर का चहेता एक्टर बनाता है और अक्षय के मुताबिक वो पहले प्रोड्यूसर के एक्टर हैं और फिर डायरेक्टर के. इसी फलसफे पर वो सालों से इंडस्ट्री में कायम और आज भी खूब काम कर रहे हैं और उनकी ये बात कितनी सच है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता उन्हीं के साथ के और उनसे भी ज्यादा हिट कई एक्टर्स आज अपने अनप्रोफेशनल रवैये के चलते इंडस्ट्री से बाहर हो चुके हैं.