दीपिका चिखलिया ने सीता के रोल से घर- घर में लोगों को अपना फैन बना लिया है. आज भी लोग उन्हें सीता की तरह पूजते हैं. रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका में नजर आने वाली दीपिका की लोगों के दिलों में एक अलग जगह है. टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में चाहे हजारों लोगों ने सीता का रोल किया होगा लेकिन दीपिका चिखलिया हमेशा पहली सीता रहेंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि रामायण जैसे शो में आने वाले अभिनेताओं को भगवान की तरह माना जाता जाता था. उन्होंने अपने दौर को याद करते हुए बताया कि वे किसी को गले भी नहीं लगा सकती थी और “किस करने का सवाल ही नहीं उठता था
इन दिनों कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के सक्सेस के लिए एक्ट्रेस तिरुपति पहुंची थी. जहां उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी मौजूद थे. जहां ओम ने कृति को अलविदा कहते हुए उनके गालों पर किस कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हो रहा है. ओम राउत का कृति को किस करने वाला वीडिया सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. ऐसे में कृति के इस वीडियो पर दीपिका ने टिप्पणी देते हुए कहा कि, “कृति आज की जेनरेशन की एक्ट्रेस हैं और आज के समय में किस करना और गले लगाना एक स्वीट जेस्चर के तौर पर देखा जाता है. उसने कभी अपने आप को सीता नहीं समझा.”उन्होंने आगे कहा कि जब वो सीता का किरदार निभा रही थीं, तो वो “सीता के रूप में रहती थीं लेकिन आज के एक्टर फिल्म खत्म होने के बाद सब भूल जाते है.” .