फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर इस साल अप्रैल में रिलीज हुआ था और तभी से यह फिल्म विवादों में बनी हुई थी. कई लोग इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दे रहे थे. फिल्म मई में रिलीज हुई थी और विवादों के बावजूद फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म को शुरू में पश्चिम बंगाल में बैन किया गया था और केरल, तमिलनाडु में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. हालांकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था.
फिल्म अब थिएटर से हटने वाली है और अब ओटीटी और टीवी पर इसके लिए पार्टनर्स की खोज की जा रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने कहा था कि उन्हें ओटीटी से अभी कोई खास ऑफर नहीं मिला है और फिल्म इंडस्ट्री मिल के उन्हें सजा देना चाह रही है.