थ्रिलर शोज देखने के शौकीन हैं और एक रात में पूरा-पूरा सीजन निपटा डालते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. यहां आज ऐसे टॉप कोरियन थ्रिलर शोज (Korean Thriller Web Series) के बारे में बताया गया है जिनका थ्रिलर कॉन्टेंट इतना सॉलिड है कि आप हर एक सीन को आंखें फाड़-फाड़ कर देखने पर मजबूर हो जाएंगे. इतना ही नहीं सस्पेंस हर मिनट इतना बढ़ता जाएगा कि आखिरी तक अपनी सीट से चिपके रह जाएंगे…!
My Name: किम जिन-मिन निर्देशित माई नेम वेब सीरीज में Han So-hee, Bo Hyun-ahn और Park Hee-soon लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं. यह के-ड्रामा एक महिला के इर्द-गिर्द घूमता है जो अपने पिता के कातिला का बदला लेना चाहती है. लेकिन बदले के चक्कर में चीजें काफी बढ़ जाती हैं और वह क्राइम बॉस के साथ हाथ मिला लेती है और फिर चीजें काफी बदल जाती हैं. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
The Penthouse: War in Life: Lee Ji-ah, Kim So-yeon, Eugene, Um Ki-yoon समेत कई एक्टर्स इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे हैं. द पेंटहाउस भी एक बदले की कहानी है जो हाई-क्लास सोसाइटी के सच को बताती है. सीरीज की कहानी एक महिला की है जो 100 मंजिला बिल्डिंग में सभी का अटेंशन पाना चाहती है. इस सीरीज में उस महिला का स्ट्रगल और किस तरह से उसकी जिंदगी में दूसरे किरदार जुड़ते हैं वह दिखाया जाता है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
Vincenzo: यह सीरीज एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे इटैलियन फैमिली से 8 साल की उम्र में एडॉप्ट किया गया था. वह शख्स बड़ा होने के बाद माफिया का वकील और बहुत ही खास करीबी बन जाता है. लेकिन फिर डॉन मर जाता है और हर जगह उस शख्स की तलाश होने लगती है, जिससे मजबूरन उसे भागना पड़ जाता है. कहानी पूरी वहां घूमती है जब वह शख्स पूरे अंडरवर्ल्ड पर राज करता है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Big Mouth: बिग माउथ सीरीज एक ऐसे स्ट्रगल करने वाले वकील की कहानी है जो मुश्किल से कोई केस जीत पाता है. लेकिन उसकी जिंदगी तब पलट जाती है जब वह एक अपर क्लास की साजिशों में फंस जाता है. यह सीरीज Oh Chung Hwan और Bae Hyun-Jin ने निर्देशित की है. इसे डिज्ननी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
The Glory: यह सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी है जिसे पूरी स्कूल लाइफ में दोस्तों के ग्रुप ने शोषित किया है. जिस कारण वह महिला ट्रॉमा में चली जाती है, इसके बाद वह बदला लेने का ठान लेती है. द ग्लोरी सीरीज Ahn Gil-ho ने निर्देशित की है. कोरियन रिवेंज वेब शो नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.