कनाडा में रह रहे वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि सलमान खान उसकी हिट लिस्ट में हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वांटेड गोल्डी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ये दावा किया है. ये पहली बार नहीं है जब गैंगस्टर ने सलमान खान को मारने की बात कही है. कुछ महीने पहले ही एक्टर ने गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी भरा मेल मिलने की जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी.
बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा हम सलमान खान को मारेंगे. हम उसे जरूर मारेंगे. भाई साहेब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उससे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी, तो उसे मारेंगे ही. बाबा ने दया की तो उसका अहंकार तोड़ेंगे. कुछ महीने पहले पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारना है.
गोल्डी बराड़ ने कहा, सलमान खान ने बिश्नोई समाज की बेइज्जती की है. काले हिरन का शिकार किया है. जैसे हिंदू गीता को पवित्र मानते हैं, सिख गुरुग्रंथ को पवित्र मानते हैं, वैसे ही बिश्नोई समाज काले हिरन को मानता है.
#SalmanKhan receives death threat from gangster Goldy Brar: "We will definitely kill him"https://t.co/JOWsDsWNKQ
— BollyHungama (@Bollyhungama) June 27, 2023
गोल्डी बराड़ ने आगे कहा, ये केवल सलमान खान की बात नहीं है. हम जब तक जिंदा है अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे. सलमान खान हमारे टारगेट पर है, इसमें कोई शक नहीं है. हम कोशिश करते रहेंगे, और जब हम सफल होंगे तो आपको पता चल जाएगा.
बीते मार्च में सलमान खान के निजी सहायक और दोस्त प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. मेल में कहा गया था कि गोल्डी भाई तुम्हारे बॉस (सलमान खान) से बात करना चाहते हैं. ईमेल में पूछा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने जो इंटरव्यू दिया है, उसे सलमान खान ने देखा है या नहीं. साथ ही कहा कि अगर नहीं देखा है तो उसे दिखाओ. लॉरेंस भाई का मकसद उसे मारना है. अगर वो (सलमान) मामला खत्म करना चाहते हैं तो उनसे बात करने को कहो. इस मामले में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया था.