बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान की दोस्ती जितनी पॉपुलर है, उतनी ही दोनों के झगड़े ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां…यह बात साल 2008 की उस रात की है, जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaife) के बर्थडे की पार्टी थी और वहां सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान का तगड़ा झगड़ा हो गया था, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. फिर कई सालों तक कोई रिश्ता नहीं रखने के बाद एक इवेंट में शाहरुख खान ने सलमान संग झगड़े को लेकर बात की थी. शाहरुख खान ने कहा था, अगर उनका कभी पैचअप भी हो जाता है तो वह दुनिया की नजरों के सामने कभी नहीं होगा…!
शाहरुख खान ने साल 2012 के एक लीडरशिप समिट के दौरान सलमान खान के साथ हुए झगड़े पर बात करते हुए कहा था, हम लोगों के बीच छोटा-सा पर्सनल इश्यू है. यह पहली बार नहीं है, यह चार साल पहले की बात है. हम 20 साल तक काफी करीब रहे हैं… कुछ चीजें ऐसी हैं जो एक जैसी हैं और कुछ ऐसी भी हैं जिसपर हम असहमत होते हैं. तो ऐसे मौके पर हम असहमती के जहाज पर सवाल होते हैं.
जब तक है जान फिल्म प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Films) से दोनों खान एक्टर्स के बीच अंतर बताने को कहा गया था, तब कैटरीना ने जवाब में कहा- वह दोनों को एक साथ फिल्म में देखना पसंद करेंगी, जिसे शायद वह प्रोड्यूस भी करें. इसी इवेंट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Salman Fight) ने मजाकिया अंदाज में कहा था वह सिर्फ कैटरीना के लिए यह फिल्म करेंगे.
शाहरुख खान ने बाद में सलमान संग झगड़े पर कहा था, शायद ऐसा समय आएगा जब चीजें ठीक हो जाएंगी लेकिन वह कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं होंगी. यह एक पर्सनल चीज होगी. यह एक सीरियस मैटर है और जो एक फिल्म में साथ काम करने से ठीक नहीं होगा या फिर किसी के कहने पर हम ठीक करने की कोशिश करें. हमारे सिवा इसे कोई नहीं ठीक कर सकता. सिर्फ हम ही यह कर सकते हैं और इसे टाइम लगेगा. किसी दिन यह शायद होगा. बता दें, साल 2013 में सलमान (Salman Khan FIlms) और शाहरुख खान का पैचअप हो गया था.