बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) गर्भवती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने शौहर फहाद अहमद के साथ फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। स्वरा भास्कर के गर्भवती होने को लेकर नेटीजेन्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। असलम नामक यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया कि उसे स्वरा से हर साल ऐसी ही खुशखबरी चाहिए।
दरअसल, स्वरा भास्कर ने इसी साल 16 फरवरी को सपा नेता फहाद अहमद से निकाह किया था। इसके बाद अब 3 महीनों के भीतर ही गर्भवती हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्वरा ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का जवाब एक साथ मिलता है। खुश, आभारी और उत्साहित हूँ। अब हम एक नई दुनिया में कदम रखने वाले हैं।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ ‘अक्टूबर बेबी’ लिखा है। यानि कि वह निकाह के 8वें महीने में ही माँ बन जाएँगीं।
स्वरा के इस ट्वीट के बाद नेटीजेन्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। अर्पिता नामक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “मामू और अब्बू बनने की खुशी एक साथ।” दरअसल, स्वरा भास्कर ने निकाह से 14 दिन पहले फहद अहमद को भाईजान कहा था। इसलिए लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं।
विपिन तिवारी नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, “एक और क्रांतिकारी औरंगजेब भास्कर धरती में आने को तैयार है।”