राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी में से एक है. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली आज लंबे इंतजार के बाद ‘स्त्री 2’ की पहली झलक सामने आ ही गई है. दरअसल मेकर्स ने अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था लेकि नआज राजकुमार राव ने अपने सोशल हैंडल पर टीजर शेयर किया है.
‘स्त्री 2’ का टीजर हुआ रिलीज
‘स्त्री 2’ के दमदार टीजर की शुरुआत में स्त्री की एक बड़ी सी मूर्ति दिखाई देती है जिस पर लोग दूध चढ़ाते हुए नजर आते हैं. और इसके नीचे लिखा नजर आता है ओ स्त्री रक्षा करना.इसके बाद राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आपार शक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आते हैं जो हैरानी से किसी चीज को देखते हुए कहते हैं, ये तो सच में आ गई. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच जाती है क्योंकि वे बार-बार कहते हैं ‘स्त्री वापस आ गई.’
वहीं स्त्री के किरदार में श्रद्धा कपूर की भी झलक देखने को मिल रही है. टीजर में तमन्ना भाटिया भी नजर आ रही हैं. लास्ट में राजकुमार राव डरते हुए कहते नजर आते हैं हमने आपकी चोटी काटी थी गर्म तेल की मसाज करेंगे ना तो फिर से वापस आ जाएगी, देखिए हम पलट रहे हैं हमारे कपड़े मत उतारना प्लीज, फ्रेंड्स है… इसके बाद एक चुडैल का चेहरा नजर आता है.ओवरऑल टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है.
वहीं मैडॉक फिल्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ‘स्त्री 2’ का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, “इस बार चंदेरी में आज़ादी के दिन होगा आतंक! द लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस को15 अगस्त पर लौट रही है! ‘स्त्री 2’, वह आ गई है, ‘स्त्री 2 ’टीजर.”
‘स्त्री 2’ के टीजर देख सुपरएक्साइटेड हुए फैंस
ओवरऑल ‘स्त्री 2’ के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर पहुंचा दिया है और फैंस जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “स्त्री हमारी मोस्ट फेवरेट है.” एक अन्य ने लिखा, “ ये बेस्ट कमबैक है.” वहीं एक और ने लिखा, बेस्ट टीजर ऑफ द ईयर.”
‘स्त्री 2’ कब होगी रिलीज?
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही मुंज्या के साथ ‘स्त्री 2’ का टीजर अटैच कर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जो बाद में ऑनलाइन लीक हो गया था. वहीं अब मेकर्स ने इसे ऑफिशियली ऑनलाइन रिलीज किया है. बता दें कि ‘स्त्री 2’ का निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म के बैनरतले किया गया है. इसका पहला पार्ट स्त्री साल 2018 में आया था जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. अब 6 साल बाद ‘स्त्री 2’ दहशत फैलाने आ रही है. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.