भारी विवाद और कई जगह विरोध के बावजूद अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में बंपर कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म का जितना ज्यादा विरोध हुआ इसकी कमाई भी उतनी ही बढ़ी. फिल्म ने दो हफ्ते में सभी को हैरान करते हुए 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है.
द केरल स्टोरी ने पहले हफ्ते में 81 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ी और इसने अपनी झोली में करीब 90 करोड़ रुपये और डाल लिए. फिल्म को लेकर लोगों का जिस तरह का रिस्पॉन्स है उससे साफ है कि ये तीसरे हफ्ते में बड़े आराम से 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक द केरल स्टोरी ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपये, शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये, रविवार को 23.75 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.30 करोड़ रुपये, मंगलवार को 9.65 करोड़ रुपये, बुधवार को 7.90 करोड़ रुपये और गुरुवार को करीब 6.50* करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह अब फिल्म की कुल कमाई 171.09 करोड़ तक जा पहुंची है.
#TheKeralaStory maintains a STRONG GRIP… Crosses *Week 1* biz [₹ 81.14 cr] in *6 days* of *Week 2*… Should hit ₹ 200 cr in Weekend 3… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr, Sun 23.75 cr, Mon 10.30 cr, Tue 9.65 cr, Wed 7.90 cr. Total: ₹ 164.59 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/lrCZN4xZkx
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2023
द केरल स्टोरी का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. इस फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है. फिल्म की कहानी को लेकर विवाद है. दरअसल फिल्म के प्रमोशन और कुछ सीन्स में मेकर्स ने 32 हज़ार लड़कियों के केरल से गायब होने और आतंकी संगठन आईसिस में शामिल होने का दावा किया है. जबकि फिल्म में सिर्फ तीन लड़कियों की ही कहानी दिखाई गई है. उनमें से एक ही आईसिस के चंगुल में फंसती है.
द केरल स्टोरी का मामला कई बार कोर्ट भी पहुंचा. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर केरल हाई कोर्ट तक ने इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने से इनकार किया. हालांकि मेकर्स केरल हाई कोर्ट में 32 हज़ार वाले आंकड़े के दावे को हटाने को तैयार हुए थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म में 32 हज़ार वाले तथाकथित दावे पर डिस्क्लैमरल लगाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में लगाए गए बैन को भी हटा दिया है.