सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, ईद पर मचाएगी धमाल!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। ईद 2025 पर धमाल मचाने के लिए तैयार इस फिल्म का निर्देशन साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर ए.आर. मुरुगुदास कर रहे हैं।
एक्शन से भरपूर है ‘सिकंदर’ का टीजर
📌 सलमान खान जबरदस्त एक्शन अवतार में दिख रहे हैं।
📌 गुंडों की पिटाई और दमदार डायलॉग्स ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
📌 सलमान ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा – “जो दिलों पर करता है राज, वही कहलाता है सिकंदर।”
रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस
📌 फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी।
📌 प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजलि धवन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
📌 सलमान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार साथ दिखेगी, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं।
लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर सलमान की ‘हीरोगिरी’
📌 सलमान खान पिछली बार 2024 में ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो रोल में दिखे थे।
📌 2023 में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बतौर लीड नजर आए थे।
📌 अब ‘सिकंदर’ में वह पूरी तरह एक्शन अवतार में दिखेंगे।
‘गजनी’ फेम मुरुगुदास का निर्देशन
📌 फिल्म का निर्देशन ‘गजनी’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके ए.आर. मुरुगुदास कर रहे हैं।
📌 साउथ स्टाइल का मसाला एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
ईद 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाका?
📌 सलमान खान की फिल्में ईद पर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं।
📌 ‘सिकंदर’ से भी फैंस को ब्लॉकबस्टर हिट की उम्मीद है।