प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ ने अपने लॉन्च के केवल एक महीने के भीतर 1 मिलियन डाउनलोड्स का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर साझा की।
Waves OTT crossed 1 Million+ downloads in a month
It's a thread for those who don’t have Waves yet. 🧵👇🏻 pic.twitter.com/UXGbLI0Quj
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
वेव्स: पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर
प्रसार भारती ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को 20 नवंबर 2024 को गोवा में आयोजित IFFI (International Film Festival of India) में लॉन्च किया था। इसे एंड्रॉयड, iOS और वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य पारिवारिक-हितैषी, विविध और समृद्ध भारतीय कंटेंट को डिजिटल माध्यम से घर-घर पहुंचाना है।
4️⃣ Live streaming reimagined:
▶️ Ayodhya Aarti LIVE
▶️ Mann Ki Baat with Hon'ble PM
▶️ Upcoming US Premier League Cricket LIVE
Bringing India closer with every moment! pic.twitter.com/Luiwp92sNz
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
वेव्स की प्रमुख विशेषताएँ
✔ निःशुल्क और सशुल्क सामग्री का मिश्रण – अधिकतर कंटेंट मुफ्त रहेगा, जबकि कुछ विशेष कंटेंट सब्सक्रिप्शन आधारित होगा।
✔ फिल्में और टीवी शो – ‘आरक्षण’, ‘वन डे’, ‘द इम्पॉसिबल’ और ‘एलीस डार्लिंग’ जैसी फिल्में उपलब्ध हैं।
✔ लाइव चैनल्स और पुरानी सामग्री – दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के लोकप्रिय कार्यक्रमों का संग्रह।
✔ एसडी, एचडी और 4K स्ट्रीमिंग – उच्च गुणवत्ता में वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव।
✔ 10 मिलियन कंकरंट यूजर्स का समर्थन – इसे 100 मिलियन यूजर्स तक विस्तारित करने की योजना।
✔ बच्चों के लिए इंटीग्रेटेड गेमिंग – OTT प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के साथ-साथ इंटरैक्टिव गेमिंग का भी आनंद मिलेगा।
✔ ONDC के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग – यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से ई-कॉमर्स सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।
ओटीटी बाजार में ‘वेव्स’ की भूमिका
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू के अनुसार, यह ओटीटी “गेम-चेंजर” साबित होगा क्योंकि यह केवल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक समग्र डिजिटल अनुभव प्रदान करेगा। इसके माध्यम से भारतीय संस्कृति, परंपरा और मनोरंजन को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे प्रसार भारती वैश्विक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच अपनी अलग पहचान बना सकेगा।
9️⃣ The WAVES OTT app has already crossed 1 MILLION downloads!
📱This milestone reflects India's unbreakable bond with its cultural roots.
Be part of this nostalgic journey: https://t.co/ZG9WJDWxnj pic.twitter.com/XX0djslyWF
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024
क्या ‘वेव्स’ भारतीय ओटीटी बाजार में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा?
✅ स्वदेशी कंटेंट को बढ़ावा
✅ ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की क्षमता
✅ सरकार समर्थित विश्वसनीय और पारिवारिक मनोरंजन
3️⃣ Highlights to watch for on WAVES:
🎥 Fauji 2.0 – A modern take on SRK’s iconic show.
🎥 Kicking Balls – by Oscar winning Guneet Monga Kapoor.
🎥 Jaiye Aap Kahan Jayenge – A unique tale themed on mobile toilets.
Plus exclusive student films & much more! pic.twitter.com/gOSZnATVB8
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 26, 2024