आम आदमी पार्टी के नेता अमित पालेकर को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रोड रेज के मामले में आप के गोवा प्रमुख अमित पालेकर पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। गौरतलब है कि पणजी में मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को कुचला था और पालेकर पर मामले में सबूत नष्ट करने का आरोप है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि पालेकर एक व्यक्ति के साथ थाने में आए थे और उन्होंने बताया था कि वह कार का ड्राइवर है। जबकि वास्तविक ड्राइवर वह नहीं था।