नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन तीन मकानों को भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया है, जिनकी छतों से पत्थरबाजी की गई थी। पथराव करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शुक्रवार को भी हिंसा में शामिल आरोपियों द्वारा वन की विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए 10 से अधिक अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया था।
जिला प्रशासन का कहना है कि सीएम के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। नल्हड़, पुन्हाना, नगीना और नांगल मुबारिकपुर में 14 एकड़ से अधिक जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी तावडू में रोहिंग्याओं की 200 से अधिक झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था। बताया जा रहा है कि उन झुग्गियों में अवैध तरीके से बांग्लादेशी लोग भी रह रहे थे, जो हिंसा में शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक नूंह में हिंसा के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर उपद्रव करने का आरोप है। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को हिंदू संगठनों ने बृजमंडल शोभा यात्रा निकाली थी, जिस पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था। देखते ही देखते कट्टरपंथियों ने सैकड़ों वाहनों को जला दिया था। नूंह के बाद सोहना में भी जमकर उत्पात मचाया था। इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है।