प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो एप के माध्यम से मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी सफल नहीं रह सकी. अब जैसे ही विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है तो बड़े-बड़े दावे करने वालों के लाउडस्पीकर्स का करंट भी कमजोर हो गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह से प्रदेश का बच्चा बच्चा भी वाकिफ है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले दस साल में बीजेपी सरकार पर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा. युवाओं को बिना रोजगार मिले. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ पर टिकी है. पार्टी के नेता भाजपा के बारे में बिना सिर पैर की बातें करते रहते हैं.
पीएम ने किसको कहा लाउडस्पीकर्स?
कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की कथित नाराजगी के चलते पार्टी में गुटबाजी को लेकर चर्चा की जा रही थी. कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों ने दावा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पिछले चुनाव के मुकाबले मजबूत थी लेकिन कथित गुटबाजी के चलते कांग्रेस का ग्राफ अब धीरे धीरे नीचे जा रहा है. ऐसा समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों इशारों में इन्हीं राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए लाउडस्पीकर्स शब्द का प्रयोग किया है.
कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने तंज कसा कि कांग्रेस का ज्यादातर समय आपसी गुटबाजी और एक-दूसरे का हिसाब चुकता करने में ही बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पिछले दस साल तक जनता के मुद्दों से दूर रही, जो केवल अपने परिवार और गुट के लिए काम करे, हरियाणा की जनता भला उस पर विश्वास कैसे कर सकती है?
किसानों, दलितों का मुद्दा उठाया
पीएम मोदी ने इस दौरान दलितों और किसानों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के शासन के दौरान दलितों पर बहुत अत्याचार होते थे. उन्होंने इसी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस शासन के इस चेहरे को बेनकाब करने की भी अपील की. वहीं पीएम मोदी ने किसानों को लेकर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस शासन में किसानों को फसल नुकसान के दो रुपये के चेक मिलते थे.
हिमाचल की हालत का दिया हवाला
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पड़ोसी कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश की आर्थिक हालत पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार आज अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रही है, विकास का कोई काम नहीं हो रहा है, भर्तियां ठप हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता समझदार है, उसे पता है कि किसे वोट करने से क्या मिलेगा?