हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। नूंह में आज भी कर्फ्यू लगा है। पुलिस 116 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर नूंह, फरीदाबाद, और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर के उपमंडलों के अधिकार क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक सस्पेंड रहेगी।
नूंह में गत दिनों हिंदुओं की शोभायात्रा में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने पथराव किया था। नूंह में भड़की हिंसा की आग आसपास के जिलों तक पहुंची थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई है। वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि इस हिंसा के पीछे कोई मास्टरमाइंड हो सकता है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। नूंह हिंसा में छह लोगों की मौत हुई है। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।