केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बीजेपी के ओबीसी सम्मेलन में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है. उन्होंने हरियाणा को भ्रष्टाचार और परिवारवाद के अलावा कुछ भी नहीं दिया.
#WATCH | Haryana CM Nayab Saini welcomes Union Home Minister Amit Shah at Mahendragarh
The Home Minister will attend an event organized at Haryana Central University. pic.twitter.com/WiBaITXlf5
— ANI (@ANI) July 16, 2024
अमित शाह ने महेंद्रगढ़ में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया है. अब बीजेपी का कर्तव्य है कि उसे जितना मिलना है, वह उससे ज्यादा इस वर्ग को लौटाए. उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने जब सांसद होने के नाते पहली बार संसद में कदम रखा था. उस समय उन्होंने देश के समक्ष कहा था कि मेरी सरकार दलितों और गरीबों की सरकार है. देश को पहला सशक्त ओबीसी प्रधानमंत्री देने का काम बीजेपी ने किया है. आज कैबिनेट में 71 में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग से आते हैं. हरियाणा से भी दो पिछड़े वर्ग के मत्री हैं. इस तरह पार्टी ने ओबीसी का सम्मान करने का काम किया है.
शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि मैं यहां आया हूं तो इसलिए हुड्डा साहब से कहना चाहता हूं कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब आप ओबीसी-ओबीसी की माला जपते हैं. लेकिन कांग्रेस असल में पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है. 1957 में जब काका कालेलकर कमीशन बना था तब कांग्रेस ने सालों तक उसे लागू नहीं किया. 1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया. लेकिन 1990 में जब इसे दोबारा लाया गया तो राजीव गांधी ने 2 घंटे 43 मिनट भाषण देकर ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था. लेकिन बीजेपी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर उन्हें संवैधानिक अधिकार देने का काम किया.
कांग्रेस ने परिवारवाद को जमकर बढ़ाया
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि हमने हरियाणा में एक ओबीसी के बेटे को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया है. अब इनके नेतृत्व में हरियाणा आगे बढ़ेगा. कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार के बजाए कुछ नही दिया. कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर थी लेकिन बीजेपी ने संपूर्ण हरियाणा के विकास करने वाली सरकार दी है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस परिवारवाद का हिसाब दे सकती है? मैंने आज अखबारों में देखा कि कांग्रेस ने काम का हिसाब मांगा है. लेकिन मैं हुड्डा साहब को चुनौती देता हूं कि आप क्या हिसाब देंगे. हमारे दस साल और आपके दस साल का हिसाब लेकर जनता के पास जाइए. वो हिसाब क्या मांगेंगे? हुड्डा साहब सुनिए, मैं बनिया का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं.
कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे दिया था. अगर वे सत्ता में आते हैं तो ऐसा ही यहां भी होगा. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होने देंगे. हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकरा बनाएगी. बता दें कि हरियाणा में इस साल के अंत में चुनाव होंगे.
#WATCH | Haryana: At an event in Mahendragarh, Union Home Minister Amit Shah says, "…Nayab Singh Saini's cabinet has taken three decisions. First, increasing the creamy layer income limit from Rs 6 Lakhs to Rs 8 Lakhs…Second, decision has been taken to change the reservation… pic.twitter.com/jiagxXYDz3
— ANI (@ANI) July 16, 2024
हरियाणा को देश 3 चीजों के लिए याद करता है
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि को तीन चीजों के लिए पूरा देश याद करता है. पहला, यहां की माताओं ने अपने इतने लाल सेना में भेजे हैं. मैं आज जिस भूमि पर हूं. उस भूमि की माताओं ने सबसे अधिक अनुपात में अपने लाल को सेना में भेजा है. अगर सेना में जवान भेजने का काम किया है तो मेरी हरियाणा की माताओं ने किया है. खेल के मैदान में जब हिंदुस्तान पदक तालिकाएं देखता है तो उसमें भारत को जो दस मेडल मिलते हैं, उसमें से सात मेरा हरियाणा का धाकड़ लेकर आता है. तीसरा, देश अन्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं था. जब देश ने ललकार लगाई कि हमारा अन्न हम खुद पैदा करेंगे तो अन्न के भंडार करने वाला मेरा हरियाणा का ही किसान था. इन तीनों चीजों के लिए पूरा देश हरियाणा को याद करता है और प्रणाम भी करता है.
शाह ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय स्कूलों, सैनिक स्कूलों और नीट की परीक्षाओं में ओबीसी को 27 फीसदी का आरक्षण देने का काम पीएम मोदी ने किया. क्रीमी लेयर की लिमिट को बढ़ाया.