हरियाणा के नूंह में 11 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। हरियाणा सरकार ने ये जानकारी दी है। वहीं नूंह में कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला मजिस्ट्रेट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘जिले में लगाए गए कर्फ्यू में 9 अगस्त को 9 बजे से 1 बजे तक ढील दी जाएगी।’
Curfew imposed in the district to be relaxed from 0900 hours to 1300 hours on 9th August: District Magistrate Nuh, Haryana pic.twitter.com/CbBYLYAnF8
— ANI (@ANI) August 8, 2023
नूंह हिंसा में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले खबर आई थी कि नूंह हिंसा में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। भरतपुर पुलिस ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले घासेड़ा निवासी अल्ताफ, साबिर, अशफाक और सावलेर निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन चारों आरोपियों को नूंह में हुई हिंसा में शामिल होने की आशंका जताई गई है। ये चारों आरोपी घीसेड़ा और सावलेर गांव के रहने वाले हैं।
Mobile internet services are temporarily suspended in Nuh district till 11th August: Government of Haryana pic.twitter.com/kSGaRGJeoB
— ANI (@ANI) August 8, 2023