नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे आज दोपहर दो बजे राज्यपाल के मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नायब सिंह सैनी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन यादव, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सतीश पुनिया, बिप्लब देब, सुरेंद्र नागर व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नायब सिंह सैनी कल पंचकूला में सीएम पद की शपथ लेंगे।
#WATCH | Union Home Minister and party's observer for Haryana, Amit Shah arrived in Chandigarh to attend the meeting of BJP Legislature Party in Panchkula, Haryana
He was received by CM Nayab Singh Saini and other leaders. pic.twitter.com/bGlYWhGYke
— ANI (@ANI) October 16, 2024
अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर ने रखा प्रस्ताव
इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। भाजपा ने विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।
#WATCH | At the Haryana BJP Legislative Party meeting in Panchkula, Union Home Minister Amit Shah said, "I am very happy that you all have again chosen Nayab Singh Saini as your leader…"
Union HM Amit Shah further says, "It was propagated that injustice is being done to the… pic.twitter.com/YAfRjeGGP1
— ANI (@ANI) October 16, 2024
हालांकि आज विधायक दल की बैठक से पहले ही नायब सिंह के नाम पर मुहर लगने की चर्चा तेज थी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अखबारों में एक विज्ञापन छपा था जिसमें पीएम मोदी और नायब सिंह सैनी की तस्वीर थी और लोगों से कल पंचकूला में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की गई थी। यह विज्ञापन इस बात का संकेत दे रहा था कि आज विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगने वाली है।
#WATCH | Nayab Singh Saini chosen as the leader of Haryana BJP Legislative party; to take oath as Haryana CM for the second time tomorrow, October 17 pic.twitter.com/qnwAvr3DL1
— ANI (@ANI) October 16, 2024