राज्यसभा की 56 में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. 3 राज्यों की 15 सीटों के लिए मंगलवार (27 फरवरी) को वोटिंग जारी है. इनमें से उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. रात तक नतीजे आने की उम्मीद है.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल में क्रॉस वोटिंग की आशंका है. कुल 15 सीटों पर 18 कैंडिडेट मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों पर सस्पेंस है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में सपा के 7 विधायकों ने एनडीए के लिए क्रॉस वोटिंग की है.
- यूपी में वोटिंग के दौरान सपा के चीफ व्हिप और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. फिर खबर आई कि यूपी में सपा के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया है. ये विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य हैं.
- समाजवादी पार्टी के आशुतोष मौर्य और बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर ने भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोटिंग की है. उमाशंकर मायावती की पार्टी के एकमात्र विधायक हैं.
- क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- “जैसे बरसात के मौसम में कुकुरमुत्ते उग आते हैं, फिर खत्म हो जाते हैं, ऐसे कुकुरमुत्ते हर पार्टी में होते हैं. बीजेपी में भी हैं. पहचान में गड़बड़ी किसी से भी हो सकती है. हमारे जिन उम्मीदवारों को जीतना है, वे जीत रहे हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को 102 वोट मिल चुके हैं.”
- हिमाचल में एक सीट है. यहां 6 कांग्रेसी विधायकों के क्रॉस वोटिंग की चर्चा है. फिलहाल किसी तरह की औपचारिक पुष्टि नहीं है. हिमाचल में 10 कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने की भी खबर है. कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में 68 में से 40 सीटें जीतीं. पार्टी को 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल में कैंडिडेट बनाया है. यहां बीजेपी के पास 25 विधायक हैं. बीजेपी ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है.
- उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का उनका निर्णय एक “परीक्षण” था. उन्होंने कहा, “हमारी तीसरी सीट वास्तव में सच्चे साथियों की पहचान करने के लिए एक परीक्षा थी…”
- कर्नाटक की 4 सीटों पर भी राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां बीजेपी और उसकी क्षेत्रीय सहयोगी जनता दल (सेक्युलर) सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ आमने-सामने हैं. जेडीएस ने पांचवां उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारा है और पेंच फंसा दिया है.
- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग पर कहा कि अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को राम मंदिर नहीं जाने दिया था. इसी वजह से उनके विधायक प्रभु श्री राम की जय बोलकर उनके खिलाफ हो गए. हिमाचल में जिस तरीके की तस्वीर और जानकारी सामने आ रही वह तो यही दिखा रही है की कांग्रेस पार्टी में टूट हो गई है. आने वाले दिनों में कांग्रेस में अन्य राज्यों में भी बड़ी टूट होगी.
- यूपी में बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को ही सबसे अधिक वोट मिले हैं. संजय की जीत पर ही संशय बना हुआ था, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह यूपी में सबसे ज्यादा वोट पाकर राज्यसभा सांसद बनेंगे. चुनाव के नतीजे आज रात तक सामने आ जाएंगे.
- जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, “हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक बीजेपी के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. बीजेपी के आठों प्रत्याशी जीतेंगे…”