पीड़िता ने एसपी से बताया कि आरोपी उसके पिता के साथ रिवालसर में काम करता था। उसने अपना नाम सोनू बताया था। आरोपी ने पहले पीड़िता को बहन बनाने को कहा, फिर दोस्ती की बात कही। उसके बाद कहा कि वह सेना में ऑफिसर है और उससे शादी करना चाहता था। पीड़िता उसकी बातों में आ गई और शादी करके उसके साथ चली गई। जम्मू में उसे पता चला कि सोनू का असली नाम अयाज है और वह मुस्लिम है। वहां पीड़िता का आरोपी से निकाह करवाया गया।
पीड़िता को घर में कैद करके रखा जाता था। किसी से बात नहीं कराया जाता था। पीड़िता ने धीरे-धीरे दो महीने तक उसका विश्वास जीता। जब आरोपी ने उसे फोन देना शूरू कर दिया तो उसने अपने परिजनों से फोन करके सारी बात बताई। परिजन वहां पहुंचे और पुलिस की मदद से पीड़िता को वापस अपने घर लेकर आए।
अब आरोपी पीड़िता के घर आकर सबसे मारपीट करते हुए धमकी दे रहा है। पीड़ित परिजनों ने एसपी से सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि पीड़िता ने सारी व्यथा बताई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करके मंडी लाया जाएगा।