हिमाचल प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उन्हीं बागी विधायकों को उतारा है, जिन्होंने हाल ही में भाजपा का हाथ थामा है।
BJP releases a list of candidates for upcoming by-elections in Gujarat, Himachal Pradesh, Karnataka and West Bengal pic.twitter.com/xiZsleW91d
— ANI (@ANI) March 26, 2024
भाजपा ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल और स्पीति (SC) से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविन्दर कुमार (भुट्टो) को उतारा है। इन सीटों पर ये नेता पहले भी विधायक रह चुके हैं। अब चुनावी मैदान में ये भाजपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे।
गई 23 मार्च को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे राजेंद्र राणा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हो गए। वहीं इनके अलावा तीन निर्दलीय नेताओं आशीष शर्मा, केएल ठाकुर और होशियार सिंह ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी।
हर्ष महाजन के समर्थन में दिया था वोट
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दिन छह कांग्रेस विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन में वोट दिया था। इनमें ये विधायक ही शामिल थे। जिसके बाद हिमाचल की राजनीति में मानो भूचाल आ गया। स्थिति यह हो गई कि सुक्खू सरकार पर खतरा मंडराने लगा।
बहरहाल किसी तरह से हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपनी सत्ता कायम रख सकी। 23 मार्च को इन विधायकों समेत तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का हाथ थाम लिया। कांग्रेस विधायकों पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी की ओर से व्हिप का उल्लंघन किया है। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य करार देते हुए उनकी सदस्यता का रद कर दिया था
1 जून को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ छह सीटों पर 1 जून को उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए भी अपने सभी चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सभी प्रत्याशी जल्द ही प्रचार के लिए मैदान में भी उतरने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी 4 जून को आएंगे.
कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में आए सभी पूर्व विधायकों को भाजपा ने उपचुनाव के लिए बनाया प्रत्याशी@ABPNews @sudhirhp @BJP4Himachal @Rajinderrana999 #HimachalPradesh pic.twitter.com/bkOSpHx03M
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 26, 2024
बीजेपी प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
कांग्रेस सरकार में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई अब उपचुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि वह भारी मतों से उपचुनाव में जीतेंगे. सुधीर शर्मा और चैतन्य शर्मा ने दावा किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र की के साथ प्रदेश की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी पिछले दिनों अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सीट पर उपचुनाव होना है. भारतीय जनता पार्टी नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा को ही अपना प्रत्याशी बनाने वाली है.