हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी जिले से हादसे की भयानक खबरें सामने आई है। यहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फट गया है। इसके साथ ही मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही मची है। इन दोनों ही जिलों में बादल फटने से कुल 28 लोग लापता हो गए हैं। घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं।
More than 50 missing in Himachal Pradesh after cloudburst in Shimla, Mandi and Kullu districts
Read @ANI Story | https://t.co/1XQj1lGz7s#HimachalPradesh #Shimla #Mandi #Cloudburst pic.twitter.com/2bHn0tW3aX
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2024
अब तक 50 लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और बादल फटने के हालात हैं और इसी बीच तीन अलग अलग इलाकों में 50 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की ख़बर मिल रही है। शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन निरमंड में लोग बड़ी संख्या में लापता हैं।
शिमला में बादल फटने से तबाही, लोगों को खड्ड से निकालते हुए एनडीआरएफ के जवान। pic.twitter.com/QMQo1CgaXJ
— sushil kumar (@sushil1641993) August 1, 2024
शिमला में 22 लोग लापता
अपडेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में गुरुवार को बादल फटा है। इस आपदा के बाद से 22 लोगों के लापता होने की खबर है। शिमला के उपायुक्त (डीसी) अनुपम कश्यप ने बताया है कि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
मंडी में एक की मौत 11 लापता
दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहरघाटी की टिक्कन और तेरंग गांव में बादल फटने की सूचना है यहाँ पर 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, एक की मौत भी हुई है जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया है कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu tweets, "Very sad news has been received about more than 50 people missing due to cloudburst in Rampur tehsil of Shimla, Padhar tehsil of Mandi district and Jaon, Nirmand villages of Kullu. Teams of NDRF, SDRF, Police, Home Guard and… pic.twitter.com/KUnkc9jTkW
— ANI (@ANI) August 1, 2024
अमित शाह ने लिया हालात का जायजा
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फ़ोन पर बात कर राज्य में बादल फटने से हुए उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए NDRF की तैनाती सहित केन्द्र सरकार की तरफ़ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बारिश से तबाही की सूचना
देर रात हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुई है, कुल्लू और शिमला की सीमा पर स्थित निरमंड नामक स्थान पर बारिश से तबाही की सूचना है। दूसरी तरफ कुल्लू के ही सैंज घाटी में भी पार्वती नदी में जबरदस्त ऊफान देखा गया है। बारिश का सिलसिला रात का है इसलिए अभी कोई अप्रिय सूचना नहीं है।
कुल्लू जिला से ही तीसरी घटना मनीकर्ण घाटी की बताई जा रही है। यहां मलाना डैम ओवरफ्लो हो गया है। कुछ लोग डैम की कोई दीवार टूटने का भी जिक्र कर रहे हैं, लेकिन यह तो पानी कम होने पर ही पता चल पाएगा। फिलहाल मलाना डैम के आसपास बाढ़ देखी जा रही है। बाढ़ के चलते मनाली जाने बाला राजमार्ग बंद हो गया है, मनाली के नजदीक रायसन में सड़क का कुछ हिस्सा, वह गया है।
जेपी नड्डा ने दिया मदद का आश्वासन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने के कारण हुए भारी नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित होने का दुखद समाचार मिला है।
लगातार हो रहे प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की अपील की।