हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते 16 से 19 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान विश्वविद्यालय में शिक्षक कार्यों को भी बंद कर दिया गया है। इसके साथ की विश्वविद्यालय की पुस्तकालय को भी 20 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि कुलपति ने निर्णय लिया है कि बारिश से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने 14 अगस्त को होने वाली परीक्षा परीक्षाओं को स्थगित किया था। अब विश्वविद्यालय ने 19 अगस्त तक सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि अब यह परीक्षाएं बाद में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थी लगातार विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।
इसके अतिरिक्त हिमाचल विश्वविद्यालय में 19 अगस्त तक सभी शिक्षक गतिविधियों को भी बंद कर दिया है। विश्वविद्यालय के पुस्तकालय को भी 20 अगस्त तक बंद रखा गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक और अन्य गैर शिक्षण कर्मचारी निमित्त रूप से विश्वविद्यालय आते रहेंगे। इस समय प्रदेश में स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं हो रही हैं। बीते सोमवार को विश्वविद्यालय के पास शिव मंदिर बावडी हादसे में विश्वविद्यालय के दो शिक्षक व उनके परिवार इसकी चपेट में आए हैं।